मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आज नामांकन दाखिल करेंगे राव नरबीर, शीघ्र आएंगे अमित शाह

10:26 AM Sep 10, 2024 IST
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को प्रचार करते भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह। - हप्र

गुरुग्राम, 9 सितंबर (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह मंगलवार, 10 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे वादा किया है कि वह बादशाहपुर में आकर उनके द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि अमित शाह जिस जनसभा में आएंगे वह हरियाणा की ऐतिहासिक जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि इस जनसभा के माध्यम से बादशाहपुर के लोगों को दिखाना भी है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। राव नरबीर सिंह सोमवार को गांव खेड़की माजरा, मोहम्मद हेडी, बाबूपुर, जहाजगढ़, धरमपुर, समसपुर, तीगरा, मैदावास, एनकेवी कॉलोनी में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में बादशाहपुर की जनता के आशीर्वाद से वह चुनाव जीते और भाजपा सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। जनता ने जो विश्वास उनपर जताया था उसपर खरा उतरने में उन्होंने अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के चारों काेनों पर चार नागरिक अस्पताल, चार सब्जी मंडी व बस स्टैंड बनवाना उनका सपना है और आने वाले दिनों में लोगों की सुविधा के लिए वह अपने इस सपने को जरूर पूरा करेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह तीन बार चुनाव जीते और तीनों बाद मंत्री बनें। पूर्व मंत्री की उनकी पहचान को कोई नहीं मिटा सकता लेकिन इस बार वह चुनाव मंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि गुरुग्राम की माटी का कर्ज उतारने के लिए लड़ रहे हैं।

Advertisement

ये लोग रहे मौजूद

खेड़की माजरा में सोनू सरपंच, रिंकू सरपंच, सुखपाल, सूबे सिंह, गांव ब्रहमपुरी (मोहम्मद हेड़ी) में नानकचन्द त्यागी, लखमी चन्द त्यागी, गांव जहाजगढ़ में ब्रह्म नंबरदार, कर्मवीर, धर्मबीर, बीर सिंह, राज सिंह ब्रह्मप्रकाश, रामनिवास, बिशंभर, कपिल यादव, कपूर सैनी। धर्मपुर गांव में हरिओम सरपंच, सत्यप्रकाश, मनोज, तंवर लाल, किशोर शर्मा, अशोक कुमार, रामकिशन, हरिकिशन, ब्रह्म सिंह, भीम सिंह, जिले सिंह, ब्रह्मप्रकाश, नीति चौपड़ा, नरेन्द्र, सुरेन्द्र, बहल, अरूण त्यागी, मनोज, पूर्व सरपंच, रतन लाल पूर्व सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement