मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धरनारत ग्रामीणों से राव इंद्रजीत ने कहा-धर्मबीर को जिताओ, कट बनवाओ

07:51 AM May 14, 2024 IST

कनीना, 13 मई (निस)
राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बागोत के बीच वाहनों के लिए एंट्री-एग्जिट कट छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किये गये अनिश्चितकालीन धरने के 428वें दिन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया है। धरने की अध्यक्षता नरेंद्र शास्त्री ने की। सोमवार को चुनावी जनसभा के बीच सेहलंग पहुंचे गुरुग्राम लोस प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ के उम्मीदवार चौ.धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री बनवारी लाल, ओमप्रकाश यादव, विधायक सीताराम यादव पहुंचे और उनके प्रतिनिधिमंडल को कट बनवाने का आश्वासन दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से कट मंजूर किया गया था, जिसके नहीं बनने का उन्हें अफसोस है लेकिन वे आश्वासन देते हैं कि चौ.धर्मबीर को जिताओ और कट बनवाओ। धरनारत ग्रामीण उनके कहने पर सहमत हो गए और मंगलवार से धरना स्थगित करने का आश्वासन दिया। कनीना में आयोजित जनसभा में संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने राव इंद्रजीत सिंह को उनके प्रत्याशी का समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तेजसिंह, कृष्ण, शेरसिंह, सतपाल पोता, रणधीर पहलवान, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह,धर्मपाल सिंह, विजयपाल ,मुंशी राम, सूबे सिंह, बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, मनोज, शेर सिंह,रोशन आर्य, मनीराम आदि हाजिर थे।

Advertisement

Advertisement