For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नगर निगम के प्रोजेक्ट की राव इंद्रजीत ने की समीक्षा, जल्द पूरा करने के निर्देश

02:36 PM Jun 14, 2023 IST
नगर निगम के प्रोजेक्ट की राव इंद्रजीत ने की समीक्षा  जल्द पूरा करने के निर्देश
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि नगर निगम भंग है, लेकिन नए पार्षद चुनकर आने तक निवर्तमान पार्षदों को महत्व दें। उनसे पूछ कर विकास कार्य करें और तालमेल बनाकर रखें। निवर्तमान पार्षद भी अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। वे मंगलवार को विश्राम गृह में निवर्तमान नगर निगम के पार्षदों, निवर्तमान मेयर, नगर निगम के आयुक्त और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के सीईओ पीसी मीणा के साथ बैठक कर रहे थे। गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के चुनाव लगातार लंबित होते जा रहे हैं। लगभग 6 माह पहले नगर निगम को भंग कर दिया गया था।

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने वजीराबाद खेल स्टेडियम निर्माण, मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज सफाई, बंधवाड़ी प्लांट तथा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का विकास करने संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित निगम पार्षदों से उनके वार्ड से संबंधित शिकायतें भी सुनीं तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में वजीराबाद खेल स्टेडियम निर्माण की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त पीसी मीणा ने बताया कि प्रिंसिपल आर्किटेक्ट से इसका डिजाइन वैट करवाया जा रहा है तथा इस माह के अंत तक टेंडर करने का प्रयास है। इसी प्रकार सेक्टर-53 में बनने वाले कला एवं सांस्कृतिक भवन का भी कार्य साथ-साथ ही शुरू किया जाएगा। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए खेल से उनका विशेष लगाव है।

मल्टीलेवल पार्किंग के बारे में बताया गया कि सदर बाजार में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा सितंबर माह तक इसका उद्घाटन करवाने का प्रयास है। कमान सराय में पार्किंग निर्माण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में जितनी जगह फिलहाल उपलब्ध है, उस पर निर्माण होगा तथा दूसरे चरण में शेष बची जमीन की सभी अड़चने दूर होने के बाद कार्य किया जाएगा। तीसरी पार्किंग पोस्ट ऑफिस के पीछे स्थित जमीन पर बननी है। जमीन से संबंधित मुद्दे का समाधान किया जा रहा है, जो कि जल्द ही होने की संभावना है। इस मौके पर जीएमडीए के सीईओ एवं निगमायुक्त पीसी मीणा, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल तथा नगर निगम के एसई राधेश्याम शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

टिफिन बैठक में कार्यकर्ता हुए गदगद

विवेक बंसल/हप्र गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह के साथ मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिफिन बैठक की। कार्यकर्ताओं के साथ राव का इस प्रकार बैठना और एकसाथ खाना ग्रहण करना सभी को अनूठा अनुभव दे गया। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि टिफिन बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से घुलमिल कर राव साहब ने बात की और सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई। टिफिन बैठक से पहले उन्होंने जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, प्रकोष्ठ संयोजकों, विभाग संयोजकों, मीडिया एवं सोशल मीडिया सहसंयोजकों के साथ संगठनात्मक बैठक कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की बात की। इस मौके पर उनके साथ गुरुग्राम के प्रभारी व पलवल के विधायक दीपक मंगला, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री मनीष गड़ौली, महेश यादव,जिला मीडिया सह प्रमुख जयवीर यादव, नीरज यादव समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement