चुनाव नजदीक तो राव इंद्रजीत को याद आई जनता : कै. अजय यादव
गुरुग्राम, 27 जून (हप्र)
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर वार करते हुए कहा कि जब चुनाव आ जाते हैं तो उन्हें जनता की याद आती है और फिर वे यही बहाना बनाते हैं कि इलाके की उपेक्षा हो रही है और उसकी मांगों को वे उठाते रहेंगे।
कै. अजय सिंह यादव यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पटौदी रैली पर कहा की एक छोटी सी शेड में रैली की गई और उसमें भी कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। इससे साफ है कि रैली फ्लाॅप रही और जनता ने राव इंद्रजीत सिंह को नकार दिया है। जनता को कार्य चाहिए न कि चुनाव आते देख इलाके की अनदेखी का आरोप और रटा रटाया बहाना। कैप्टन ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह 5 साल तक तो सत्ता सुख भोगते हैं और चुनाव के समय में अपने आप को असहाय दिखाकर जनता को बहलाते हैं। कैप्टन ने कहा राव इंद्रजीत सिंह पिछले 9 वर्ष में जनता के बीच कितनी बार गए हैं और उनकी क्या उपलब्धि हैं वो भी बताएं। चुनाव में अब एक वर्ष भी नहीं बचा है तो फिर से जनता के बीच जा रहे हैं और वो भी ये बहाना लेकर की दक्षिणी हरियाणा के साथ अनदेखी हो रही है। पिछले 9 वर्ष में दक्षिणी हरियाणा की अनदेखी राव इंद्रजीत सिंह को क्यों नहीं दिखाई दी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, प्रवीण सहरावत, डॉक्टर दीपक, अमित कोचर, राजेश बाल्मीकि, महेंद्र राठी मौजूद रहे।