मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राव दान सिंह और उनके बेटे की 44 करोड़ की संपत्तियां जब्त

08:08 AM Sep 27, 2024 IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। हरियाणा के 65 वर्षीय सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है। ईडी ने एक बयान में कहा कि जब्ती में राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह की ‘संस्थाओं’ की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99ए में स्थित कोबन रेजीडेंसी के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरू गांव में 2.25 एकड़ जमीन शामिल है। सनसिटी प्रोजेक्ट्स और आईएलडी समूह से जुड़ी संस्थाओं के दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी और जयपुर स्थित फ्लैट और भूमि को भी जब्त किया गया है। मामला 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के लिए एलाइड नामक कंपनी के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है। एजेंसी ने दावा किया कि सिंह से जुड़ी संस्थाओं को इस कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से अर्जित किए गए धन से 19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। ईडी ने कहा, ‘राव दान सिंह और उनका परिवार तक जांच में शामिल नहीं हुआ है।’

Advertisement

Advertisement