For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रणवीर पाराशर आईसीजे के महासचिव नियुक्त

07:50 AM Dec 11, 2024 IST
रणवीर पाराशर आईसीजे के महासचिव नियुक्त
रणवीर पराशर को नियुक्ति पर बधाई देते अधिवक्ता। -हप्र
Advertisement

कैथल, 10 दिसंबर (हप्र)
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स (आईसीजे) ने रणवीर पाराशर एडवोकेट को हरियाणा चैप्टर का महासचिव नियुक्त किया है। आईसीजे की निदेशक सारा जे. मार्चिंगटन ने अपने लंदन यूके स्थित अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय से लिखे पत्र में इस नियुक्ति की जानकारी दी है।
कैथल के कई वकीलों ने पाराशर को इस वैश्विक कानूनी और न्यायवादी संस्था में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है। गौरतलब है कि रणवीर पाराशर कैथल जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन्हें वकील के रूप में 35 वर्षों का अनुभव है। महासचिव के रूप में उनकी नियुक्ति एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और उम्मीद है कि वे हरियाणा में न्याय और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एक वकील के रूप में उनका अनुभव कानूनी मुद्दों को संबोधित करने और व्यक्तियों और समुदायों के अधिकारों की वकालत करने में मूल्यवान होगा। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता और आईसीजे और इंटरनेशनल कमीशन ऑफ राइटर्स के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी. अग्रवाल ने कहा कि रणवीर पाराशर ने हिंदी और अंग्रेजी में विभिन्न प्रकाशनों के लिए संपादकीय और लेख लिखे, जो उनकी असाधारण योग्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाराशर 2012 में आईसीजे के बैनर तले पाकिस्तान का दौरा करने वाले भारतीय न्यायविदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement