For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किराना स्टोर संचालक को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर मांगी थी फिरौती, एक गिरफ्तार

10:12 AM Dec 07, 2024 IST
किराना स्टोर संचालक को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर मांगी थी फिरौती  एक गिरफ्तार
Advertisement
बल्लभगढ़, 6 दिसंबर (निस)
किराना स्टोर के मालिक से गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगी गई। इस पर अपराध शाखा द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मात्र 12 घंटे में खुलासा करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।  बता दें कि थाना आदर्श नगर में केशव जैन सुभाष कालोनी ने एक लिखित शिकायत दी कि 5 दिसंबर को फोन करके आरोपी ने खुद को लॉरेंस गैंग से बताया और कहा कि उसके लड़के की एक हफ्ता से रेकी की जा रही है, दस लाख रुपये देने हैं, नहीं तो अपने लड़के को बचा लेना। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद तथा सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसपर अपराध शाखा उंचा गांव इंचार्ज नरेन्द्र, राज सिंह, प्रदीप, ललित और सिपाही नीरज की टीम ने मामले में कुलदीप निवासी छिछरवास डीग भरतपुर को गिरफ्तार किया है।  मामले में गहनता से पूछताछ जारी है पूछताछ उपरांत प्राप्त हुए तत्थों के बारे में अलग से सूचना प्रकाशित कराई जाएगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement