मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकानदार से मांगी एक लाख की फिरौती, आरोपी काबू

07:58 AM Jan 20, 2025 IST

इन्द्री, 19 जनवरी (निस)
शहर में व्यापारियों व दुकानदारों से फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। जिससे पहले से ही दहशत में जी रहे शहरवासियों की दहशत कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। इन्द्री में फिरौती के मामले में पहले से ही व्यापारियों के घरों व दुकानों के बाहर कुल पांच स्थानों पर पुलिस का पहरा है।
अब एक और दुकानदार को गैंगस्टर के नाम से पत्र भेजकर एक लाख की फिरौती मांगने का एक नया मामला प्रकाश में आया है। आराेपी ने पैसा न देने पर उसके पुत्र को गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी भरा पत्र देखकर परिवार दहशत में आ गया। घर केसीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पाया गया कि कूड़े की गाड़ी से उतर कर एक व्यक्ति घर के बाहर की दीवार से पत्र फेंककर चला गया। इसके बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस को दी। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के सामने नगरपालिका में कूड़े की गाड़ी चलाने वाले कर्मचारी ने स्वयं ही कबूल कर लिया कि गैंगस्टर के नाम पर धमकी भरा पत्र उसने खुद लिखा है। वह वार्ड एक का निवासी सोनू पांचाल है, जोकि नशे का आदी है। सीसीटीवी की फुटेज से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने उसकी िलखावट की जांच की जो कि मेल खा गयी। वहीं आरोपी ने पत्र फेंकने की बात कबूल कर ली।

Advertisement

Advertisement