मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रणजीत सिंह आज करेंगे समर्थकों संग बैठक, भितरघात पर लेंगे फीडबैक

10:33 AM Jun 10, 2024 IST
Advertisement

सिरसा, 9 जून (हप्र)
लोकसभा चुनावी नतीजों पर प्रत्याशियों ने मंथन शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने सोमवार 10 जून को समर्थकों की बैठक बुलाई है। बैठक में गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र में हुई वोटिंग की समीक्षा होगी, साथ ही चुनाव भितरघात करने वालों की भी फीडबैक ली जाएगी। हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने 63381 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। रणजीत सिंह को पार्टी नेताओं की आपसी भितरघात के चलते भी हार का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पसंदीदा रणजीत सिंह बतौर निर्दलीय विधायक इस्तीफा देकर भाजपा के लिए हिसार से चुनावी मैदान में उतरे। उनकी हार का सबसे बड़ा कारण आदमपुर और नारनौंद हलका रहे। नारनौंद हलके में रणजीत सिंह ऐसे पिछड़े की, दोबारा बढ़त हासिल नहीं कर पाए। नारनौंद हलका पूर्व मंत्री कैप्टन अभियन्यु का है। अहम पहलू यह भी है कि जहां भाजपा को लीड की उम्मीद थी, वहीं से हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में पंचकूला में आयोजित भाजपा हाईकमान की बैठक में रणजीत सिंह ने सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल को भितरघात करने वालों की रिपोर्ट सौंपी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement