मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नासिक मामले में नहीं होगी राणे की गिरफ्तारी

12:21 PM Aug 26, 2021 IST

मुंबई, 25 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नासिक में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी। न्यायमूर्ति एस एस शिन्दे और न्यायमूर्ति एन जे जामदार की खंडपीठ को महाराष्ट्र सरकार ने राणे की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आश्वासन दिया। राणे ने इस याचिका में नासिक में दर्ज प्राथमिकी और भविष्य में दर्ज किए जा सकने वाले अन्य सभी मामलों को निरस्त करने का आग्रह किया है। नासिक पुलिस ने राणे को नोटिस जारी कर उनसे कहा था कि वह 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश हों। राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि नासिक में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में याचिका पर सुनवाई की तारीख 17 सितंबर तक राणे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’ उनकी इस टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ महाड, पुणे, ठाणे और नासिक में चार प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। इस बीच, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बुधवार को प्रकाशित एक संपादकीय में राणे पर हमला बोला गया और कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी टिप्पणी को गंभीरता से लेना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर राणे के पुत्र एवं विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Advertisement

मैं किसी से नहीं डरता

नारायण राणे ने संवाददाताओं से कहा कि वह राज्य में सत्ताधारी शिवसेना से नहीं डरते। राणे ने कहा, ‘मैं किसी से नहीं डरता और मैं पीछे नहीं हट रहा। मेरे शब्द उद्धव ठाकरे के खिलाफ गुस्से का इजहार थे जो भारत की आजादी का वर्ष भूल गए थे। राणे ने कहा कि ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदेश दिया था कि ‘सेनाभवन’ (मुंबई स्थित पार्टी मुख्यालय) पर हमला करने वाले लोगों के जबड़े तोड़ दें। उन्होंने दावा किया कि ठाकरे ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सैंडल से पिटाई की जानी चाहिए। राणे ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बेशर्म कहा था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चुप नहीं बैठूंगा। आने वाले दिनों में हम सभी संसदीय साधनों और कानूनी शक्तियों का उपयोग कर एमवीए सरकार को घेरेंगे।’

विधायक ने राणे को कहा ‘श्वान’

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारायण राणे की टिप्पणी पर विवाद के बीच, शिवसेना के एक विधायक ने राणे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक ‘श्वान’ है जिसे भाजपा ने दूसरों पर हमला करने के लिए रखा है, लेकिन वह अंततः अपनी ही पार्टी को काटेंगे। कलामनुरी से शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने गत रात पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘नारायण राणे एक इंसान नहीं है, वह एक श्वान है। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि इस श्वान से सावधान रहें, यह आपको काटेगा … वह कभी किसी का नहीं हो सका, तो वह आपका कैसे हो सकता है?’

Advertisement
Tags :
गिरफ्तारीनासिकमामले