For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रणदीप सुरजेवाला ने 8 घंटे में की 16 जनसभाएं

08:39 AM May 24, 2024 IST
रणदीप सुरजेवाला ने 8 घंटे में की 16 जनसभाएं
नरवाना में बृहस्पतिवार को रणदीप सुरजेवाला एक जनसभा को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

नरवाना, 23 मई (निस)
संसदीय चुनाव के मतदान के प्रचार का समय खत्म होने से पूर्व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को 8 घंटे में शहर में 16 जनसभाएं और रेलवे रोड पर डोर टू डोर करके इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा को कामयाब बनाने की अपील की। प्रचंड गर्मी में आठ घंटों में 16 जनसभाओं को संबोधित किया और शहर के भगतसिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक सभी दुकानों पर जाकर वोट की अपील की। इस बीच हजारों लोगों ने सुरजेवाला का भव्य स्वागत किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शहरी वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सुरजेवाला ने सुबह 9 बजे नयी बस्ती, आजाद नगर, मेला मंडी के गेट के पास, हरी नगर पुल पर भगतसिंह कालोनी, छोटू राम कालोनी, जाट कालोनी, रामनगर, सुभाष नगर व दडा मोहल्ला सहित कई जनसभाओं को संबोधित किया। सुरजेवाला ने यहां अपने संबोधन में लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को मुद्दा बनाया। सुरजेवाला ने दबलैन रोड पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर कहा कि इस पुल के अधूरे निर्माण के कारण 25 गांवों के लोगों और शहर के हजारों लोगों को भारी दिक्कत है। रेलवे रोड पर आदित्य आर्य और अनिल आर्य ने सुरजेवाला को लड्डूओं से तोला। इसके बाद सुरजेवाला अनाज मंडी में मंडी के पूर्व प्रधान जयदेव बंसल की दुकान पर पहुुंचे। यहां आढतियों और मजदूरों से मिले। उन्होंने कुमारी सैलजा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह बड़ी नेता हैं। सरकार बनने के बाद पहली सूची में मंत्री बनेंगी और प्राथमिकता से शहर का विकास किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×