For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने किया कैथल मंडी का दौरा

08:43 AM Apr 21, 2025 IST
रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने किया कैथल मंडी का दौरा
कैथल मंडी का दौरा करते हुए रणदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने रविवार कैथल नयी अनाज मंडी व अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर मजदूरों, किसानों व आढ़तियों की समस्याएं जानीं। रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार व मुखयमंत्री नायब सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि खेत में आग से ‘पीला सोना’ गेहूं जल रही है, तो मंडियों में बारिश की मार व भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से गेहूं सड़ रही है।
नायब सैनी सरकार की बदइंतजामी के चलते हरियाणा की मंडियों में न गेहूं की फसल का उठान हो रहा और न ही किसान का भुगतान हो रहा। मजदूर मजदूरी के लिए तरस रहे हैं और आढ़ती बारदाने से लेकर उठान तक को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, कैथल सहित लगभग सभी अनाज मंडियों में सरकारी निकम्मेपन की यही हालत है। आज कैथल की पुरानी और नयी अनाज मंडी में गेहूं के पहाड़ बने पड़े हैं, पर कोई उठान नहीं। न भराई के लिए कट्टे हैं और न ही फसल उठाने का कोई इंतजाम। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, मंडी एसोसिएशन जिला प्रधान अश्विनी शोरेवाला, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, पूर्व प्रधान सुरेश गर्ग चौधरी, जयकिशन मान, श्रवण गोयल, सतीश जैन, देशराज नरड़, पूर्व प्रधान सतीश जैन, इंद्र मान, रामफल शर्मा, नरेश गोयल, ओमप्रकाश, रामबिलास, राजपाल चहल, सुभाष चंद, मोहन लाल खुरानिया, अतिरिक्त मंडी पूर्व प्रधान सोहन ढुल, अतिरिक्त मंडी प्रधान रघुबीर मलिक, रामफल मलिक, सुरजीत बैनीवाल, सुरजीत श्योराण, जोनी मित्तल सहित अन्य व्यापारी साथी मौजूद रहे।

Advertisement

सुरजेवाला की मुख्यमंत्री से मांग

भाजपा सरकार सभी मंडियों में बारदाने का 24 घंटे में इंतजाम करे तथा आसमान में खुली पड़ी गेहूं की कट्टों में फौरन भराई करे। गेहूं का उठान न कर रहे ठेकेदारों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। मंडी मजदूरों की मजदूरी फौरन मिले। जिस किसान की फसल तुल चुकी है व खरीदी जा चुकी है, उसका फौरन भुगतान हो। पूरे हरियाणा में समेत गुहला-चीका व पिहोवा जहां आग लगने से खड़ी फसल, तूड़ी के कूप, मकान व मवेशियों का नुकसान हुआ है, भाजपा कम से कम 50,000 प्रति एकड़ का मुआवजा दे तथा मवेशियों की एवज में 2,00,000 प्रति मवेशी का मुआवजा दे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement