मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नामांकन से पहले रणबीर लोहान ने रोड शो में किया शक्ति प्रदर्शन

10:42 AM Sep 12, 2024 IST
नारनौंद में बुधवार को नामांकन दाखिल करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रणबीर लोहान।-निस

नारनौंद, 11 सितंबर (निस)
पिछले काफी सालों से प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है और बेरोजगारों की एक बड़ी फौज रोजगार के इंतजार में है। हम उन बेरोजगार युवाओं को मालिक बनाने का काम करेंगे। उक्त शब्द नारनौंद हलके से निर्दलीय प्रत्याशी रणबीर लोहान ने नामांकन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। इस दौरान उन्होंने रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि चुनावी सीजन में सभी नेता झूठे वादे करके लोगों के वोट लूट कर ले जाते हैं और फिर अपनी जेब भरने का काम करते हैं। आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा हैं। गरीब किसान व मजदूर के घर दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सरकार इनको और नीचे ले जाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीति में अच्छे लोग आगे नहीं आयेंगे तब तक यह नेता लोगों को बहका कर उनके साथ छल करते रहेंगे। लेकिन अब समय बदल चुका है, लोगों में जागरूकता आ गई है। हमारा मकसद है कि किसान व मजदूर के बेटे को नौकर नहीं मालिक बनाने का काम किया जाए और हमने यह मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टियों के बहकावे में न आकर अच्छी छवि के नेता को विधानसभा में भेजने का काम करें।
फोटो कैप्शन 002

Advertisement

Advertisement