मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईडी द्वारा रणबीर कपूर पूछताछ के लिए तलब

06:38 AM Oct 05, 2023 IST

नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के ‘महादेव बेटिंग एप’ से जुड़े धनशोधन के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कपूर को कथित तौर पर एप के प्रवर्तकों में से एक की शादी में प्रस्तुति देने के लिए प्रवर्तकों से धन मिला था। उन्होंने बताया कि ईडी ने कपूर को छह अक्तूबर को एजेंसी के रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि ईडी 14 से 15 अन्य हस्तियों की मामले में भूमिका की जांच कर रही है और उन्हें भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
एजेंसी के मुताबिक कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्रशेखर और रवि उप्पल दुबई से इसे संचालित कर रहे थे। वे नये यूजर्स का पंजीकरण करने के लिए ‘ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन’ का इस्तेमाल करते थे, आईडी बनाते थे एवं बहु स्तरीय बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से धनशोधन करते थे।

Advertisement

Advertisement