रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी 2 किलोमीटर तक नहर होगी अंडरग्राउंड, 23 किलोमीटर बनेगी आरसीसी
कनीना, 30 अगस्त (निस)
कनीना से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी को करीब दो किलोमीटर तक भूमिगत किये जाने के कार्य को लेकर अलग-अलग मत हो रहे हैं। हलका विधायक सीताराम यादव ने इस डिमांड को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रख बजट अलाट करने की मांग की थी। सीएम ने इस मांग पर मुहर लगा दी। बजट अलाट होने के बाद वर्क ऑर्डर, टेंडर जारी हो गये। हाल ही में कार्य शुरू कर दिया गया। जहां नहर बनी हुई थी उसी जगह पर सीमेंट के बड़े पाइप लगाने का कार्य शुरू किया गया। नपा के चेयरमैन सतीश जेलदार, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह का कहना है कि नहर अंडरग्राउंड करना भविष्य के लिये अच्छा है लेकिन इसकी पैमाइश करवाने के बाद मार्ग के केंद्र में इसका निर्माण कराया जाये, जिससे बीच में होद व डिवाइडर बनाया जा सके और साइड से सड़क निर्माण हो सके। सड़क बनने के बाद वाहन चालकों को सुविधा होगी।
नहर विभाग के एसई सुरेश यादव ने बताया कि रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी करीब 25 किलामीटर लंबी है, जिसे अटेली रोड से रेवाड़ी रोड तक करीब दो किलोमीटर तक भूमिगत किया जायेगा। इस पर करीब पौने दो करोड़ की लागत आयेगी। इसके अलावा करीब 23 किलोमीटर नहर को आरसीसी किया जायेगा। इस पर करीब सवा 5 करोड़ की लागत आयेगी। ये कार्य मार्च 2022 तक पूरा किया जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि नहर की चौड़ाई करीब 60 फुट है जिसके केंद्र में पाइप डाले जा रहे हैं। नहर के दोनों ओर नगरपालिका द्वारा सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
जजपा नेत्री ने कहा ओपन रखी जाये नहर
इधर जजपा नेत्री अनिता यादव का कहना है कि नहर को भूमिगत करने के बाद वाटर लेवल गहरा जायेगा जिससे पेयजल भी नसीब नहीं हो सकेगा। उन्होंने नहर को ओपन ही रखने की मांग की है।