मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर परियोजना ने अस्पताल को दी स्वच्छता सामग्री

07:04 AM May 20, 2025 IST

रामपुर बुशहर (हप्र) :
रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) द्वारा विद्युत मंत्रालय और निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को नागरिक अस्पताल निरमंड को स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तुषार भी उपस्थित रहे। परियोजना प्रमुख ईर. विकास मारवाह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाए रखना और वहां आने वाले मरीजों, उनके परिजनों तथा कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़े हैं। संक्रमण से बचाव के लिए अस्पतालों में स्वच्छ वातावरण जरूरी है। परियोजना प्रमुख ने यह भी बताया कि एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के निर्देशों के अनुसार विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिनका लक्ष्य अस्पताल को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।

Advertisement

Advertisement