मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर परियोजना ने बनाया सितंबर में बिजली

08:47 AM Oct 02, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 1 अक्तूबर (हप्र)
रामपुर जल विद्युत स्टेशन (432 मेगावाट) बायल ने 30 सितंबर को 292.3311 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर अब तक का सितंबर माह का सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन कीर्तिमान स्थापित किया है। परियोजना की इस उपलब्धि ने वर्ष 2022-23 के 290.4085 मिलियन यूनिट उत्पादन के अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़ा है। साथ ही जुलाई से सितंबर तक की तिमाही का भी यह अब तक का सबसे अधिक विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया है। इस तिमाही के दौरान 955.6157 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन पूर्ण कर एसजेवीएन के इतिहास में रामपुर जल विद्युत स्टेशन ने 2021-22 के 944.740 मिलियन यूनिट के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस उपलब्धि पर रामपुर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी के कठिन परिश्रम, समर्पण एवं कतर्व्यनिष्ठा की सराहना की है। इस उपलब्धि पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा ने भी बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement