मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने बीपीएल परिवारों की महिलाओं को दी वित्तीय सहायता

07:17 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage

रामपुर बुशहर, 9 अप्रैल (हप्र)
एसजेवीएन की सीएसआर नीति के तहत रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में निगम की एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार (बीपीएल) की महिलाओं एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। विकास मारवाह,परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना के सम्मेलन कक्ष बायल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस सेंटर खनेरी में भर्ती आर्थिक रूप से अक्षम बीपीएल परिवारों से संबंधित 12 महिलाओं जिन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए मजदूरी अथवा खेती पर निर्भर रहना पड़ता है को पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान किये गए।

Advertisement

Advertisement