रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में रोपे 200 पौधे
रामपुर बुशहर, 7 मार्च (हप्र)
विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर चलाए गए इस पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 200 पौधे रोपित किए। इस अभियान की अध्यक्षता रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने की। इस दौरान उनके साथ डॉ.राजीव सिन्धु (पर्यावरण विभागाध्यक्ष), सीआईएसएफ यूनिट के डिप्टी कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह,सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार, एसजेवीएन के कर्मचारी परिवार सहित व सीआईएसएफ के जवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने बताया कि एक पेड़,मां के नाम अभियान का उद्देश्य मां के नाम पेड़ लगाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि हरे और एक अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।