मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कलायत सरपंच एसोसिएशन के सर्वसम्मति से प्रधान बने रमेश मटौर

07:39 AM Mar 07, 2025 IST
कलायत में बृहस्पतिवार को बीडीपीओ ऑफिस में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रमेश मटौर का स्वागत करते अन्य सरपंच। -निस

कलायत, 6 मार्च (निस)
बीडीपीओ कार्यालय स्थित सभागार में बृहस्पतिवार को सरपंचों की बैठक हुई। बैठक में सरपंच एसोसिएशन प्रधान मीना रानी का कार्यकाल पूरा होने के बाद सर्वसम्मति से रमेश मटौर को कलायत सरपंच एसोसिएशन प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में मौजूद सरपंचों द्वारा प्रधान को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैठक में चौसाला सरपंच उषा देवी पत्नी दिलबाग सिंह को उपप्रधान व दुमाड़ा सरपंच सुषमा पत्नी कुशल पाल राणा को सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। नवनिर्वाचित सरपंच एसोसिएशन प्रधान रमेश मटौर ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए वे सभी सरपंचों का आभार व्यक्त करते हैं। सरपंचों द्वारा उन पर जो भरोसा जताया है वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम भी करेगें। इस अवसर पर सरपंच सज्जन कोलेखा, जगदीश कलासर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement