अमेरिका के उपराष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ सकते हैं रामास्वामी
वाशिंगटन (एजेंसी)
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि यदि वह उम्मीदवारी नहीं प्राप्त कर पाते हैं तो वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। रामास्वामी ने कहा कि उनका मानना है कि वह केवल राष्ट्रपति के रूप में ही ‘इस देश को फिर से एकजुट' कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यदि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार उम्मीदवारी हासिल करते हैं तो वह उनके साथ उपराष्ट्रपति के रूप में काम कर सकते हैं। गौर हो कि पिछले दिनों रामास्वामी ने उपराष्ट्रपति बनने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह देश को केवल तभी बदल सकते हैं जब वह शीर्ष पद पर काबिज होंगे। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारों की पहली प्राथमिक बहस में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद रामास्वामी की लोकप्रियता रेटिंग बढ़ी है।