For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई के वार्षिक चुनाव में रमन कौशल दूसरी बार बने अध्यक्ष

07:34 AM Feb 24, 2025 IST
भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई के वार्षिक चुनाव में रमन कौशल दूसरी बार बने अध्यक्ष
Advertisement

बीबीएन, 23 फरवरी (निस)
भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई के चुनाव में रमन कौशल अध्यक्ष व देवव्रत यादव को दूसरी बार महासचिव चुना गया। भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा की वार्षिक आम सभा राधागोविंद मंत्री की अध्यक्षता में प्रांतीय पर्यवेक्षक रामायण चौधरी एवं ओंकार जमवाल की देखरेख में सम्पन्न हुई। राधागोविंद मंत्री ने बताया कि शाखा ने पिछले वर्ष प्रगतिशील, रचनात्मक एवं मानव सेवा के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जैसे झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, श्रीखंड में बादल फटने से जिला कुल्लू व शिमला के गाँव बालोधी तथा समेज में हुई भारी तबाही मे शाखा ने बर्तन, स्कूली बैग, वस्त्र एवं रेडी टु ईट खाद्य सामग्री देकर मानवता के लिए मिसाल कायम की। जिला सिरमौर के गाँव साधु की धार के पास सरकारी स्कूल एवं गाँव मधाना के छात्रों को स्कूली बैग एवं गर्म वस्त्र वितरित करके बच्चों की
सहायता की।
बद्दी शाखा ने अच्छा कार्य किया और उसे देखते हुए रमन कौशल को अध्यक्ष एवं देवव्रत यादव को महासचिव की कमान दूसरी बार सौंपी गई। चुने गए दोनों पदाधिकारियों को नई कार्यकारिणी के गठन का जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक आर. के. शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, सदस्य नीरज गुप्ता, परामबीर चौहान, अनुपम शर्मा, विष्णु शर्मा, दीप आर्य, चक्रधर मिश्रा, धीरज मिश्र, निर्मल सम्मी, रंजीत ठाकुर, टिंकू कुमार, सी.ए. दुष्यंत, मुकेश कुमार अहीर एवं लंगर सेवा की महिला संयोजिका वीनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement