लोगों को श्रीराम के गुण अपनाने के लिए प्रेरित करेगा राम मंदिर : आडवाणी
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (एजेंसी)
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन का प्राथमिक उद्देश्य अयोध्या में श्री राममंदिर का पुनर्निर्माण था और यह ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता के हमले के कारण (धूमिल हुए) धर्मनिरपेक्षता के वास्तविक अर्थ को पुन:स्थापित करने का प्रतीक भी बन गया।’ आडवाणी द्वारा लिखे गए और शनिवार को उनके कार्यालय द्वारा साझा किए गए लेख, ‘श्रीराम मंदिर: एक दिव्य स्वप्न की पूर्ति’ में कहा गया है कि आंदोलन के दौरान वास्तविक धर्मनिरपेक्षता और छद्म धर्मनिरपेक्षता के बीच अंतर को लेकर एक महत्वपूर्ण बहस शुरू हो गई। आडवाणी (96) ने लिखा है, ‘इस प्रकार, अयोध्या मुद्दा, जिसका प्राथमिक उद्देश्य श्री रामजन्मभूमि मंदिर का पुनर्निर्माण था, छद्य धर्मनिरपेक्षता के हमले के कारण (धूमिल हुए) धर्मनिरपेक्षता के वास्तविक अर्थ को पुन:स्थापित करने का प्रतीक भी बन गया।’ उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से पहले पूरे देश का वातावरण सचमुच राममय हो गया है। उन्होंने कहा कि वह धन्य हैं कि वह इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा अटल विश्वास है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश न केवल वैश्विक शक्ति बनने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों में अपने आप को गरिमा और मर्यादा के एक उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करे।’