For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राम राज्य तभी होगा जब सबको न्याय मिले, अत्याचारी को मिले सजा

08:52 AM Jan 23, 2024 IST
राम राज्य तभी होगा जब सबको न्याय मिले  अत्याचारी को मिले सजा
रोहतक में सोमवार को बार एसोशिएसन के कार्यक्रम में वकीलों से चर्चा करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 22 जनवरी (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राम राज्य का सही अर्थ यह है कि सबको न्याय मिले और किसी के साथ अन्याय न हो और अत्याचारी को सजा मिले। राम राज्य तब स्थापित हुआ था जब रावण रूपी अहंकार का अंत हुआ था। उन्होंने कहा कि भगवान् राम सबके हैं और करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा वो 2005 में राजनीति में आये तब से लेकर आज तक हजारों जनसभाएं, रैली की और हर रैली, सभा में मौजूद जनमानस का अभिवादन राम-राम से किया। सोमवार को राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित महाआरती में भगवान श्रीराम की पूजा की और भगवान् श्रीराम से प्रार्थना कि देश में शांति व भाईचारा बना रहे। महंगाई व बेरोजगारी से मुक्ति मिले और हमारा प्रदेश अपराध व नशे से मुक्त हो। सांसद ने कहा कि हरियाणा वो प्रदेश है जहां हमारी संस्कृति में ही राम बसे हैं। राम हमारे कण-कण में हैं। हम परस्पर अभिवादन भी राम-राम के साथ करते हैं। किसान-मजदूर, व्यापारी सभी अपने काम की शुरुआत राम का नाम लेकर करते हैं। ये देश सर्वधर्म सद्भाव का देश है और हमारी पूरी आस्था इसके साथ है। बार कॉम्प्लेक्स में बार काउंसिल के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी अधिवक्ता साथियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोहतक बार का गौरवशाली इतिहास रहा है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश का संविधान रचने तक, अधिवक्ता ऐसा वर्ग है जो हमेशा समाज को दिशा देने का काम करता है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकने के कृत्य की निंदा की और कहा कि भाजपा सरकार का बेहद शर्मनाक कदम है। एक तरफ जहां आज पूरा देश आस्था और भक्ति के संगम में डूबा हुआ है, दूसरी तरफ केवल राहुल गांधी को मंदिर जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है। यह रामराज्य की परिभाषा नहीं हो सकती। हमारे धर्म और समाज में राम की कल्पना यही है कि भगवान् सबके लिये एक समान हैं। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बत्रा, संदीप हुड्डा, लोकेंद्र फोगाट सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement