मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राम मंदिर मुद्दा खत्म, अब कोई चर्चा नहीं कर रहा : शरद पवार

07:23 AM Apr 20, 2024 IST

पुणे (एजेंसी) : राकांपा (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा अब समाप्त हो गया है और अब कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहा है। एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘एक बैठक के दौरान, कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि हालांकि भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई है, लेकिन देवी सीता की मूर्ति वहां नहीं है।’ भारतीय जनता पार्टी ने पवार की टिप्पणी की आलोचना की। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पवार को टिप्पणी करने से पहले अयोध्या के राम मंदिर के बारे में जानकारी एकत्र करनी चाहिए थी। बावनकुले ने एक बयान में कहा, ‘भगवान राम वहां अपने बाल रूप में हैं, लेकिन पवार साहब की रुचि इस पर सिर्फ राजनीति करने में है।’

Advertisement

Advertisement