For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ram Mandir : अयोध्या में 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे CM योगी, जानें क्या है समय

07:25 PM Jan 05, 2025 IST
ram mandir   अयोध्या में 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे cm योगी  जानें क्या है समय
अयोध्या में मंगलवार को रामलला के दर्शनों को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। (इनसेट: पंक्तिबद्ध श्रद्धालु जयघोष करते हुए।) - प्रेट्र
Advertisement

अयोध्या, (उप्र) 5 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Ram Mandir : अयोध्या में रा‍‍म मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन किया जाएगा। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे और उसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप ‘रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

Advertisement

रविवार को जारी बयान में कहा गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को ही सोनू निगम, शंकर महादेवन व मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकारों का गाया भजन भी रिलीज किया जाएगा। बयान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से बताया गया कि भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2001 तद्‌नुसार 11 जनवरी को संपन्न होगा।

इस दौरान 13 जनवरी तक उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां तेजी से जारी हैं। सीएम योगी 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे। महोत्सव के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

अनुष्ठान के परिकल्पनाकार और समन्वयक अयोध्या के कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं। इस कार्य में संगीत नाटक अकादमी उनका सहयोग कर रहा है। चंपत राय ने बताया कि सभी संतों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि 3 दिन के कार्यक्रम में एक दिन लोग अयोध्या पहुंच कार्यक्रम में शामिल हों।

Advertisement
Tags :
Advertisement