राम कुमार चौधरी ने जाना बारिश, भूस्खलन पीड़ितों का दर्द
बीबीएन, 16 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों को यथा सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सतत कार्यरत है। वह गत दिवस दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी के गांव साई, सील, सुनाणी के प्रभावितों परिवारों से बातचीत कर रहे थे। राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों के क्षतिग्रस्त मकानों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए इस आपदा की घड़ी में सुक्खू सरकार लोगों के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ितों को यथासम्भव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावितों परिवारों को स्थानीय पाठशाला तथा आयुष भवन में ठहराया जा रहा है। इन परिवारों को घर बनाने के लिए तीन तीन बिस्वे सरकारी भूमि अलाट की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशुधन को गांव के मैदान में जगह बनाकर ठहराया जा रहा है और उनके लिए 50 क्विंटल तूड़ी का प्रावधान भी किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर प्रभावित परिवारों के खान-पान के लिए 100 राशन किटें वितरित कीं।
उन्होंने इस अवसर पर प्रभावितों परिवारों को 5000-5000 रुपये भी फौरी राहत के तौर पर वितरित किए।