आज़ादी के अमृत महोत्सव पर निकाली रैली
01:38 PM Aug 10, 2022 IST
चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)
Advertisement
आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर खादी आश्रम एवं गांधी स्मारक भवन के तत्वावधान में सेक्टर-17 से गांधी स्मारक भवन तथा सेक्टर-16 मार्केट में खादी के तिरंगे झंडे लेकर एक पदयात्रा निकाली गई। देवराज त्यागी एवं संजय शर्मा, मंत्री खादी आश्रम ने बताया कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से ही खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। इस यात्रा के जरिए देश को एक जुट होने का सन्देश दिया जा रहा है। रैली में पापिया चक्रवर्ती, गुरप्रीत, दमन, दुर्गा, शीलू, कविता, मेहक, कुलदीप, मेघराज, जयप्रकाश, यशपाल, वचन, शंकर, निखिल, राखुराम संतोष कुमार, आनन्द राव, अमित, विक्की, महेन्द्र, अमनदीप सिंह ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement