मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं के लिए रैली आयोजित

08:06 AM Sep 18, 2024 IST
सोलन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एक वीर नारी को सम्मानित करते ब्रिगेडियर कुनाल बक्शी। -निस

सोलन, 17 सितंबर (निस)
सैन्य स्टेशन में सोलन जिला के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं के लिए 2 जैक एलआई (शेरवानी) बटालियन द्वारा मुख्यालय 95 इन्फेंट्री ब्रिगेड के तत्वावधान में मंगलवार को एक पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। कमांडर ब्रिगेडियर कुनाल बक्शी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीर माताओं और युद्ध विधवाओं तक पहुंचना और उनकी सेवा एवं अन्य नागिरक प्रशासन से संबंधित शिकायतों का समाधान करना था। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों की शिकायतों के समाधान के लिए सेना और नागरिक प्रशासन द्वारा यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
परिवार कल्याण संगठन (एफडब्ल्यूओ), वीसी ब्रिगेड की अध्यक्ष अंजलि बक्शी ने इस अवसर पर सोलन जिला की वीर नारियों और विधवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न काउंटर स्थापित किए गए थे।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान के लिए नागरिक प्रशासन द्वारा एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ भी स्थापित किया गया था जिसका उपस्थित पूर्व सैनिकों ने लाभ उठाया।

Advertisement

Advertisement