एड्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली रैली
जींद, 20 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जींद के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से जींद की डिफेंस कॉलोनी के राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक के लिए रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली की अध्यक्षता सीजेएम मोनिका ने की। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि रैली का मकसद एड्स के संबंध में जागरूकता बढ़ाना था। एचआईवी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में ज्ञान को बढ़ावा देकर एचआईवी से लड़ने तथा सार्वभौमिक स्वास्थ्य अधिकार प्राप्त करने के कवरेज एवं बीच के अभिन्न संबंधों पर प्रकाश डालता है। उन्होंने बताया कि एड्स महामारी के खिलाफ लड़ाई 1985 में शुरू हुई।
इस अभियान में 1992 में एनएसीपी कार्यक्रम से तेजी आई। एनएसीपी विश्व के सबसे बड़े एचआईवी, एडस नियन्त्रण कार्यक्रमों में से एक बन चुका है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल, सुमन सहारण, विकास लाठर और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।