राकेश शर्मा बबली पंचतत्व में विलीन, कैबिनेट मंत्रियों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
11:37 PM Jul 03, 2022 IST
हमीरपुर, 3 जुलाई (निस)
Advertisement
हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश बबली का उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। डॉ. राकेश बबली को स्थानीय प्रशासन, भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। राकेश बबली अपने पीछे माता-पिता, दो भाई, पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़कर चले गए हैं। डॉ. राकेश बबली का गत् दिवस किन्नौर जिला में जाते समय ह्दय गति रुक जाने से निधन हुआ है। डॉ. राकेश बबली लंबे अरसे से बीजेपी के संगठन से जुड़े रहे। इस दौरान विभिन्न राज्यों में बीजेपी संगठन में काम किया था। अंतिम संस्कार में पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया।
Advertisement
Advertisement