राजयोगिनी बीके लता ने बताया अमृतवेला का महत्व
भिवानी, 6 फरवरी (हप्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू से कानूनी सलाहकार अधिवक्ता राजयोगिनी बीके लता स्थानीय शाखा सिद्धि धाम में पधारी और ब्रह्मावत्सों को अमृतवेला और योग के टिप्स दिए। राजयोगिनी बीके लता बहन, बहादुरगढ़ से राजयोगिनी बीके अंजली बहन, आबू से बीके खुशी, बीके मलकीत, बीके ऋषभ का सिद्धि धाम में पहुंचने पर शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने स्वागत किया।
बीके लता बहन ने कहा कि आत्मीय मूल्यों को विकसित करने के लिए उन श्रोतों को जानना अति आवश्यक है। मूल्यों के प्रमुख श्रोत दो हैं प्रथम है आत्मा जो किसी संकल्प, बोल व कर्म के गलत या ठीक होने का निर्णय करती है। दूसरे हैं परमपिता परमात्मा जो सर्व सकारात्मक मूल्यों के एकमात्र श्रोत हैं। उनसे बुद्धियोग लगाने से आत्मा में मूल्यों का समावेश होता है। इस अवसर पर बीके आरती, बीके शारदा, बीके संतोष, बीके शुभम, बीके राजेश, बीके शोकिन खान व मीडिया प्रभारी बीके धर्मवीर उपस्थित रहे।