For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजयोगिनी बीके लता ने बताया अमृतवेला का महत्व

08:57 AM Feb 07, 2024 IST
राजयोगिनी बीके लता ने बताया अमृतवेला का महत्व
भिवानी में मंगलवार को राजयोगिनी बीके लता का स्वागत करते बीके सुमित्रा बहन। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 फरवरी (हप्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू से कानूनी सलाहकार अधिवक्ता राजयोगिनी बीके लता स्थानीय शाखा सिद्धि धाम में पधारी और ब्रह्मावत्सों को अमृतवेला और योग के टिप्स दिए। राजयोगिनी बीके लता बहन, बहादुरगढ़ से राजयोगिनी बीके अंजली बहन, आबू से बीके खुशी, बीके मलकीत, बीके ऋषभ का सिद्धि धाम में पहुंचने पर शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने स्वागत किया।
बीके लता बहन ने कहा कि आत्मीय मूल्यों को विकसित करने के लिए उन श्रोतों को जानना अति आवश्यक है। मूल्यों के प्रमुख श्रोत दो हैं प्रथम है आत्मा जो किसी संकल्प, बोल व कर्म के गलत या ठीक होने का निर्णय करती है। दूसरे हैं परमपिता परमात्मा जो सर्व सकारात्मक मूल्यों के एकमात्र श्रोत हैं। उनसे बुद्धियोग लगाने से आत्मा में मूल्यों का समावेश होता है। इस अवसर पर बीके आरती, बीके शारदा, बीके संतोष, बीके शुभम, बीके राजेश, बीके शोकिन खान व मीडिया प्रभारी बीके धर्मवीर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement