मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

08:03 AM Dec 30, 2024 IST
सुभाष बराला की फाइल फोटो।

टोहाना 29 दिसंबर (निस)
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस पर उनके अदम्य साहस, निर्भीकता एवं वीरता को कोटि-कोटि नमन किया। रविवार को राज्यसभा सांसद बराला ने टोहाना में स्थित साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के यादगारी द्वार पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके महान बलिदान को याद किया। सुभाष बराला ने कहा कि वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्र गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के अद्वितीय साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने धर्म, साहस और न्याय के सिद्धांतों के लिए अपनी सर्वोच्च आहुति दी। उन्होंने साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें दुनिया के सबसे महान शहीद बताया। साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह का इतनी कम आयु में दिया गया बलिदान मानव इतिहास में अद्वितीय है। अत्याचार के सामने उनका अडिग साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। आज हम केवल उनके बलिदान को याद नहीं कर रहे, बल्कि उन मूल्यों को भी आत्मसात करने का संकल्प ले रहे हैं, जिनके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं में साहस और नैतिक शक्ति का संचार करने का अवसर भी है।
इस मौके पर रविंद्र मेहता, नरेन्द्र गर्ग, रमन मड़िया, लाली चूहड़पुर, सुखचैन, कृष्ण नैन, अजीत गाजूवाला, मांगेराम बराला, मुनीश शर्मा, गरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement