मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यसभा सांसद संधू ने उठाया एमएसपी का मुद्दा

06:27 AM Dec 11, 2024 IST
सतनाम सिंह संधू

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (निस)
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने मौजूदा सत्र में किसानों को दिए जानेवाले एमएसपी का मुद्दा उठाया। सत्र के दौरान राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने पिछले पांच वर्षों के दौरान किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दरों को संशोधित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से पिछले पांच वर्षों के दौरान पंजाब के किसानों से फसलों की खरीद का ब्यौरा भी मांगा। इसके जवाब में राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने संसद को बताया कि केंद्र सरकार ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर सभी 22 कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले पांच वर्षों में 35% तक की वृद्धि के साथ 432 रुपये से 2400 रुपये तक की वृद्धि की है। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान पंजाब के किसानों से 4578.21 मीट्रिक टन मूंग दाल और 1.52 मीट्रिक टन कपास भी खरीदा गया।

Advertisement

Advertisement