For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने किया राजपुरा मंडी का दौरा

07:36 AM Aug 23, 2023 IST
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने किया राजपुरा मंडी का दौरा
Advertisement

राजपुरा, 22 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी के युवा नेता व राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा हरचरण सिंह बरसट चेयरमैन पंजाब मंडी बोर्ड, श्रीमति नीना मित्तल एमएलए ने मंगलवार को राजपुरा की थोक फल एवं सब्ज़ी मंडी का दौरा किया। इस अवसर पर एमएलए के कोऑर्डिनेटर शाम सुंदर वधवा, आढ़ती मुखी हरि कृष्ण, आढ़ती निखिल घई, विवेक चावला, टिंकू चावला, मनोज चावला ,राज कुमार, ज्ञान चंद, प्रदीप कुमार आदि आढ़ती मौजूद थे। शाम सुन्दर वधवा व मंडी के प्रधान यश चावला ने पंजाब सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही सुविधाओं के बार में भी विस्तार से बताया। उन्होंने पंजाब सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों का 600 यूनिट बिजली बिल माफ़ कर उन्हें काफी राहत पहुंचाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement