राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन आज चंबा में
चंबा,17 अप्रैल (निस)
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन 18 से 24 अप्रैल तक चंबा जिला व जेएंडके के बसौली क्षेत्र प्रवास पर रहेंगे। सांसद प्रवक्ता ने बताया कि राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन 18 अप्रैल को राजधानी शिमला से बाय एयर सुबह 7 बजे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। जबकि धर्मशाला से सुबह 9 बजे वाया मार्ग वह चंबा जिला के लिए रवाना होंगे और 2 बजे चंबा अपने गृह जिला पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जबकि 19 से लेकर 23 अप्रैल तक वह भाजपा पार्टी द्वारा जगह-जगह आयोजित बैठकों में भाग लेने सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान वह एनएचपीसी चमेरा दो व तीन प्रशासनिक अधिकारियों के संग बैठक कर फीडबैक लेने सहित उन्हें परियोजनाओं संबंधी दिशा निर्देश जारी करेंगे। वहीं 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे जेएंडके राज्य के बसौली क्षेत्र के लिए वाया मार्ग रवाना होंगे। जहां 12 बजे वह एक पार्टी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं दोपहर 1:30 पर बाया मार्ग धर्मशाला के लिए रवाना होंगे व 6 बजे एक कार्यक्रम में शिरकत करने सहित रात्रि विश्राम धर्मशाला में ही करेंगे। जबकि 25 अप्रैल सुबह 8 बजे वाया एयर धर्मशाला से शिमला रवाना होंगे।