For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राज्यसभा चुनाव : जयशंकर ने गुजरात से भरा पर्चा

07:28 AM Jul 11, 2023 IST
राज्यसभा चुनाव   जयशंकर ने गुजरात से भरा पर्चा
गांधीनगर में सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरते विदेश मंत्री एस जयशंकर। ‍-प्रेट्र
Advertisement

अहमदाबाद, 10 जुलाई (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी उनके साथ राज्य विधानसभा परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता को नामांकन पत्र सौंपा।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीटों में से आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। एस. जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है। भाजपा ने अन्य दो सीट के लिए अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने गत शुक्रवार को कहा था कि वह उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×