समराला, 8 जून (निस)लेखक मंच समराला (रजि.) का रविवार को स्थानीय सरकारी स्कूल में जनरल अधिवेशन आयोजित किया गया। मंच के संरक्षक प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर सिंह बेनीपाल की अध्यक्षता में, दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत मंच के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। सभा की शुरुआत में पूर्व प्रधान एडवोकेट दलजीत सिंह शाही ने दो वर्षों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात्, पूर्व कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न लेखकों ने अपने विचार साझा किए। प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर सिंह बेनीपाल द्वारा नए पदाधिकारियों का पैनल प्रस्तुत किया गया, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।पैनल के अनुसार : संरक्षक- प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर सिंह बेनीपाल और एडवोकेट दलजीत सिंह शाही, प्रधान - वरिष्ठ नाट्यकार और निर्देशक राजविंदर सिंह समराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष - प्रो. डॉ. हरिंदरजीत सिंह कलेर, उपाध्यक्ष - गुरविंदर सिंह बगली, महासचिव - पत्रकार सुरजीत सिंह, सचिव व कोषाध्यक्ष - हरजिंदरपाल सिंह, प्रचार सचिव - करमजीत सिंह बासी। वहीं अवतार सिंह ओटालां, केवल कुल्लेवालिया, करम चंद मैनेजर, केवल सिंह मंजालियां, गुरप्रीत सिंह घोली टपरियां, पूर्व मुख्य अध्यापक लखबीर सिंह, राजदीप सिंह और पत्रकार केवल सिंह कद्दों को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। कार्यक्रम के उपरांत संक्षिप्त कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें अमरिंदर सिंह सोहल, प्रभजोत सिंह, जस्सी ढिल्लवां और केवल कुल्लेवालिया ने रचनाएं प्रस्तुत कीं। रचनाओं पर विचार-विमर्श और आलोचनात्मक चर्चा भी की गई। मंच का संचालन एडवोकेट दलजीत सिंह शाही ने बेहतरीन तरीके से किया।