For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजपूत महासभा ने महाराणा प्रताप को किया नमन

07:37 AM May 31, 2025 IST
राजपूत महासभा ने महाराणा प्रताप को किया नमन
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) :

Advertisement

महाराणा प्रताप की जयंती हमें उनके बलिदान और देशभक्ति की याद दिलाती है। आज के युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। यह बात फतेहाबाद में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में रत्ताटिब्बा के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश चंदेल ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया ने की। महासभा के सदस्यों द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। दिनेश चंदेल ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के इतिहास में एक महान योद्धा और राजपूत शासक थे। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के आक्रमण का बहादुरी से मुकाबला किया था। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मेवाड़, हल्दी घाटी में सभी जातियों के साथ मिलकर संघर्ष किया। मौके पर महासभा के अध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन चंदेल, सहसचिव रणबीर भाटी, कोषाध्यक्ष रोशन लाल मन्हांस, धीरज चारण, पवन चौहान, सुनील चौहान, मदन मोयल, दीपक भाटी, सज्जन भाटी व विजेन्द्र भदौरिया मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement