For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजपुरा के गांवों को मिलेगा विकास का नया चेहरा : नीना मित्तल

07:58 AM Jul 05, 2025 IST
राजपुरा के गांवों को मिलेगा विकास का नया चेहरा   नीना मित्तल
मिनी सचिवालय राजपुरा में पंचायतों के साथ बैठक करतीं विधायक नीना मित्तल। -निस
Advertisement

राजपुरा, 4 जुलाई (निस)
विधायक नीना मित्तल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राजपुरा के मिनी सचिवालय में ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, बशर्ते पंचायतें अपने प्रस्ताव पास कर समय पर भेजें।
नीना मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सक्रिय है।
उन्होंने खासतौर पर छप्पड़ों के सुधार, गंदे पानी की निकासी, सड़कों की मरम्मत, नए खेल मैदान और सीवरेज व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही। विधायका ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने पंचायतों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं ताकि गांवों में स्थायी विकास और खुशहाली सुनिश्चित की जा सके। मीटिंग में एसडीएम अविकेश गुप्ता, बीडीपीओ बबनदीप सिंह, पंचायत अधिकारी समविंदर सिंह भंगू और एडवोकेट लवीश मित्तल भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement