मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कब्जे हटवाने में नाकाम रही राजपुरा नगर काउंसिल

06:45 AM Feb 09, 2025 IST
राजपुरा की जवाहर मार्किट में फुटपाथ पर किए गए कब्जे। -निस

राजपुरा, 8 फरवरी (निस)
नगर काउंसिल राजपुरा की ओर से नाजायज कब्जों को मुक्त करवाने के लिये करोड़ों रूपये खर्च कर पिछले समय में बनाये फुटपाथ पर तो टाउन की कुछ मुख्य बजारों में दुकानदारों ने पक्का कब्जा कर लिया है वहीं दुकान के बाहर 5 से 15 फुट तक बाहर सड़कों पर सामान रखकर कुछ दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है।
जिससे आम लोगों को दो पहिया वाहन सहित पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं फुटपाथों पर बैठे फड़ी वाले, रेहड़ी चालक, पुराने कपड़े विक्रेता व चाय आदि का स्टॉल लगाने वालों के कारण लोगों का शहर की बाजारों में आना मुशिकलें खड़ी कर रहा है। नगर काउंसिल की ओर से नाजायज कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई करने के चाहे जितने दावे किये जाते रहे हैं, सच्चाई यह है कि नाजायज़ कब्जों की संख्या में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है। राजपुरा की शास्त्री मार्केट, जवाहर मार्केट, कस्तूरबा रोड, सुभाष मार्केट आदि में पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए नगर काउंसिल की तरफ से लाखों रुपये खर्च कर फुटपाथ बनवाए गए हैं, लेकिन इलाके के दुकानदारों ने इसे अपनी जागीर समझकर इन पर अवैध कब्जा कर सामान रखा है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए फुटपाथों पर चलना तो मुश्किल हो गया है, वहीं बाजारों की सर्विस रोड पर वाहनों के खड़े होने व लगने वाले जाम से लोग पहले ही परेशान हैं। फुटपाथों पर अवैध कब्जा होने से लोगों में रोष है। शांति मार्केट एसो. के प्रधान राकेश लवली ने नगर काउंसिल के अधिकारियों से मांग की कि वह पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाए गए फुटपाथों से अवैध कब्जे हटवाकर जनता को राहत देकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। सेनेटरी इंस्पेक्टर तैनात विकास चौधरी ने कहा कि फुटपाथों पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement