For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी मौतें, बद्दल गांव सील, कंटेनमेंट जोन घोषित

01:34 PM Jan 22, 2025 IST
rajouri mysterious deaths  जम्मू कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी मौतें  बद्दल गांव सील  कंटेनमेंट जोन घोषित
गांव की फाइल फोटो।
Advertisement

राजौरी/जम्मू, 22 जनवरी

Advertisement

Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित के बद्दल गांव में 17 लोगों की रहयमयी परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। अब प्रशासन ने एहतिहाती कदम उठाते हुए गांव को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

गांव में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक या निजी आयोजन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार हाल ही में एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः  Delhi elections: प्रवेश वर्मा के बयान पर कंग की टिप्पणी, कहा- यह पंजाबियों का अपमान 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गांव को तीन कंटेनमेंट जोनों में बांटा गया है। गांव में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, प्रभावित परिवारों को केवल प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया भोजन और आवश्यक सामग्री प्राप्त करने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar : भूल भुलैया 2 और 3 में नजर ना आने पर छलका अक्षय कुमार का दर्द, कहा – ‘मुझे निकाल दिया बस… ‘ 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांव का दौरा किया। प्रशासन के मुताबिक, 7 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंः Video: गुल्ली-डंडे के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाए शॉट, जमकर ठहाके भी लगाए 

फिलहाल, 24 वर्षीय एजाज़ अहमद नाम के युवक को खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

पहला जोन: उन परिवारों के घर शामिल हैं, जिनके सदस्य रहस्यमयी परिस्थितियों में मरे हैं। इन घरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

दूसरा जोन: ऐसे लोगों के घरों को भी सील कर दिया गया है जो मृतकों के संपर्क में आए व्यक्तियों के घर गए थे। इन्हें स्वास्थ्य निगरानी के लिए राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा।

तीसरा जोन: बाकी गांव का वह क्षेत्र जहां लोगों की दैनिक गतिविधियों और खानपान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement