मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजौंद का कानूनगो रिश्वत लेते गिरफ्तार

06:02 AM Jun 15, 2024 IST

कैथल, 14 जून (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बाला की टीम ने उप तहसील राजौंद के कानूनगो को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्सईएन गौरव कंसल रहे। गांव रोहेड़ा निवासी सुमित जागलान की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है। सुमित जागलान ने बताया कि गांव नरवल में उनकी जमीन है। उसकी जमीन के बंटवारे का केस अदालत में चल रहा था। अदालत से परमिशन मिल गई थी। इसके बाद तहसील में इंतकाल के लिए दाखिल वारंट करना था। इस काम के लिए कानूनगो रणधीर सिंह ने 27 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, लेकिन दोनों में बाद में 14 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। दो महीने तक कानूनगो उसके चक्कर कटवाता रहा। अंत में उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी। शुक्रवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे उसने सुमित को फोन करके कार्यालय बुलाया। सुमित ने कानूनगो को रणधीर को 14 हजार रुपये थमा दिए। इस पर टीम ने उसे दबोच लिया।

Advertisement

Advertisement