मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजोआणा ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल

10:17 AM Dec 06, 2023 IST
बलवंत सिंह राजोआणा की फाइल फोटो

संगरूर, 5 दिसंबर (निस)
सेंट्रल जेल पटियाला में 27 वर्ष से बंद बलवंत सिंह राजोआणा ने अपने ऐलान के मुताबिक आज भूख हड़ताल शुरू कर दी। जेल अधिकारियों के मुताबिक राजोआणा ने मंगलवार सुबह खाना नहीं खाया। पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया और पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा भूख हड़ताल रोकने के लिए एक दिन पहले राजोआणा से मिलने पहुंचे थे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं दी। इस बीच, जेल अधिकारियों के मुताबिक आज राजोआना की बहन कमलदीप कौर भी उनसे मिलने जेल पहुंचीं।
गौरतलब है कि कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पटियाला सेंट्रल जेल में मौत की सजा का सामना कर रहे बलवंत सिंह राजोआणा को पत्र लिखकर 5 दिसंबर से भूख हड़ताल शुरू करने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया था। बलवंत सिंह राजोआणा की बहन कमलदीप कौर ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक अकाली दल द्वारा दी गई याचिका वापस नहीं ली जाती तब तक राजोआणा की भूख हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को इस मामले में स्वयं अगवाई करना चाहिए। कमलदीप कौर ने सभी सिख नेताओं और संगठनों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर सहमत हों और जल्द से जल्द कोई फैसला लें।

Advertisement

Advertisement