राजीव जेटली ने सुनीं सैनिक कॉलोनी वासियों की समस्याएं
फरीदाबाद, 28 जनवरी (हप्र)
सैनिक कॉलोनी की महिला मोर्चा द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का स्वागत किया।
गौरतलब है कि राजीव जेटली काफी समय से समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सैनिक कालोनी वासियों का सहयोग कर रहे थे। ऐसे में कालोनी की महिला मोर्चा द्वारा इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर राजीव जेटली ने अवैध कूड़ाघर को सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए सैनिक कालोनी वासियों की मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगर सहयोग यूं ही मिलता रहा तो हम फरीदाबाद को देश के कुछ स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने में जल्द ही कमयाब होंगे। जानकारी के मुताबिक सैनिक कालोनी में एक जगह अवैध रूप से बने कूड़ाघर को लेकर यहां के निवासी काफी समय परेशान थे। कालोनी वासियों के निवेदन पर राजीव जेटली ने उस जगह से कई बार कूड़ा उठवा कर सफाई करवाई, लेकिन कुछ लोग बार-बार वहां कूड़ा डाल देते थे। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए लोगों ने उस जगह पर सेल्फी पॉइंट बना दिया। इस दौरान राजीव जेटली ने इस सेल्फी पॉइंट का दौरा भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सैनिक कालोनी और शिव मंदिर की तरफ से महिलाओं ने जेटली का स्वागत किया गया। जिसके बाद सैनिक कालोनी सोसायटी की उप प्रधान अंजू चौधरी के निवास स्थान पर राजीव जेटली ने सैनिक कालोनी के निवासियों के साथ कई विषयों को लेकर चर्चा की।