मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मजबूत लोकतंत्र के लिए राजीव गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक : किरण चौधरी

07:47 AM May 22, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को राजीव गांधी की याद में आयोजित शिविर का शुभारंभ करतीं किरण चौधरी और अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 मई (हप्र)
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल मेमोरियल पार्क में बीपी एवं शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने इसका शुभारंभ किया। शिविर में 220 लोगों की बीपी एवं शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। इस मौके किरण चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा शुरू किए गए कंप्यूटर युग के कारण आज डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिला है। उनके प्रयास थे कि प्रत्येक जन को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें, इसके लिए उन्होंने जमीनी स्तर पर अनेकों कार्य किए। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज राजनीति में स्वर्गीय राजीव गांधी के विचारों को अपनाए जाने की बेहद जरूरत है, ताकि एक स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। इस मौके पर नरेश मीनू अग्रवाल ने कहा कि किरण चौधरी स्वच्छ एवं ईमानदार छवि की नेता हैं। वह राजीव गांधी के दिखाए मार्ग चलते हुए प्रत्येक वर्ग के हित में अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल के पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सूर्यांश अग्रवाल, महेंद्र लोहिया, चांद मूर्तिकार, अजय बिधाट, सीताराम सैनी, डाॅ. मधुसुदन, सुशील सर्राफ, अशोक झोझूवाला, नवीन प्रधान, रवि अत्री, कमल भृगु, रामचंद्र यादव, मनोज सैंटी, पवन बुवानीवाला, रामचंद्र बेरीवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement