For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘राजीव गांधी ने गांव के युवाओं को संगठित कर युवा क्लबों का गठन किया’

08:03 AM Sep 01, 2024 IST
‘राजीव गांधी ने गांव के युवाओं को संगठित कर युवा क्लबों का गठन किया’
कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में शनिवार को सम्मेलन में बच्चों को सम्मानित करते रणदीप सुरजेवाला। -हप्र

कैथल, 31 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आरकेएसडी कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय युवा चेतना सम्मेलन में बतौर मुखय अतिथि शिरकत की। उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने गांवों के युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्लेटफार्म दिया था ताकि गांव का युवा व्यक्तित्व विकास करने के साथ साथ समाज को नई दिशा देने के लिए प्रहरी बने। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने गांव के युवाओं को संगठित कर उनको संसाधन उपलब्ध करवाते हुए प्रत्येक गांव में युवा क्लबों का गठन किया। प्रत्येक राज्य में भी युवाओं को खेल विभाग से जोड़ा गया है या युवा मामलों का अगल मंत्रालय बनाया गया है। वर्ष 1987 में हरियाणा सरकार ने भी खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय बनाया परंतु वर्तमान सरकार ने एक तुगलकी आदेश जारी करते हुए युवा मामलों के विभाग को आईटीआई के साथ जोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि आईटीआई के अधिकारी इस विभाग को केवल आईटीआई तक ही सीमित रख पाए हैं। फूल कुमार और सुशील ने बताया कि वर्षों से खेल और युवा एक दूसरे के पूरक रहे हैं। आईटीआई से सिद्धांतिक रूप से इनका कोई मेल नहीं है। युवा चेतना सम्मेलन में युवाओं ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए कहा कि युवा मामलों के विभाग को या तो अलग किया जाए या फिर आईटीआई से हटा कर पुन: खेल विभाग में समायोजित किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement