मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 करोड़ से होगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण

09:00 AM May 17, 2025 IST

धर्मशाला, 16 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्वीकार किया है कि सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों की तुलना में कमजोर है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखने के बाद कही। कार्यक्रम में नगरोटा बगवां के विधायक व पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर बाली भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों की गिरती गुणवत्ता को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों की श्रृंखला ‘राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों में आधुनिक भवन, खेल सुविधाएं, प्रयोगशालाएं और अन्य संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे वे निजी स्कूलों को प्रतिस्पर्धा दे सकें। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां में बनने वाले स्कूल के लिए 2.50 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। कुल 5 करोड़ रुपये की लागत से यह स्कूल तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में पहले दस स्थानों में 97 निजी स्कूलों ने स्थान पाया, जबकि केवल 20 सरकारी स्कूल ही इस सूची में आ सके।

Advertisement

Advertisement