क्रिकेट मैच में राजगढ़ टीम ने पातूहेड़ा का हरा ट्राफी पर कब्जा किया
रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र)
बावल के गांव राजगढ़ के खेल मैदान में शहीदों की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 27 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला शहीद हरिसिंह राजगढ़ की टीम ने पातूहेड़ा की टीम के बीच हुआ। जिसमें राजगढ़ टीम ने 4 रनों से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।
प्रथम व द्वितीय रही टीमों को शहीद हरिसिंह की माता पिस्ता देवी ने नगद पुरस्कार राशि 21 हजार व 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ दी मैच अनिल राजगढ़, मैन ऑफ दी सीरिज जगत सिंह पातूहेड़ा व बेस्ट फिल्डर का खिताब पवन को मिला।
माता पिस्ता देवी ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुआ उसका बेटा हरिसिंह भी होनहार खिलाड़ी था और खेल कोटे से ही सेना में भर्ती हुआ था। इस मौके पर शहीद की बहन पूनम देवी, गोविन्द सहित सैंकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।