For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राजेश जून ने प्रचार के अंतिम दिन दीपेंद्र के पक्ष में निकाली पैदल यात्रा

10:46 AM May 24, 2024 IST
राजेश जून ने प्रचार के अंतिम दिन दीपेंद्र के पक्ष में निकाली पैदल यात्रा
कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में प्रचार करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता और डेलीगेट राजेश जून। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 23 मई (निस)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और डेलीगेट राजेश जून ने प्रचार के अंतिम दिन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल यात्रा कर क्षेत्रवासियों से रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में मतदान की अपील की। राजेश जून अपने समर्थकों के साथ अपने ऑफिस से चलकर नजफगढ़ रोड होते हुए शहर के बाजारों में पहुंचे। यहां जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र की जनता से उनका राजनीतिक नहीं अपितु पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को भारी मतों से बहादुरगढ़ विधानसभा से जिताकर भेजना है। राजेश जून ने कहा कि इस बार राजनीतिक फ़िज़ा बदली-बदली सी नज़र आ रही है और भाई दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में जबरदस्त जोश लोगों में देखने को मिल रहा है। इस बार न सिर्फ गांवों में दीपेंद्र की जीत का मार्जिन दोगुना होगा बल्कि शहर में भी इस बार दीपेंद्र बड़ी लीड लेकर निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने न सिर्फ रोहतक लोकसभा क्षेत्र बल्कि पूरे हरियाणा को विकास की दौड़ में पछाड़ने का काम किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने इस क्षेत्र में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों के बलबूते यहां के लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आज जो मेट्रो बहादुरगढ़ की जीवनरेखा बनी हुई है और जिसमे हमारी बहन-बेटियां आधी रात को भी बेखौफ़ सुरक्षित माहौल में सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंच पा रही हैं, वह मेट्रो सिर्फ और सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा के अथक प्रयासों से ही बहादुरगढ़ पहुंची है। भाजपा की निकम्मी सरकार से पिछले 10 साल में एक इंच भी मेट्रो आगे नहीं बढ़वाई। उन्होंने कहा कि यदि दीपेंद्र सांसद बनते हैं तो न सिर्फ बहादुरगढ़ मेट्रो रोहतक तक पहुंचेगी बल्कि नजफगढ़ मेट्रो भी बाढ़सा और झज्जर तक ले जाने का काम पूरा होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×